Madhu varma

Add To collaction

लेखनी कविता - आह वो मंजिले-मुराद - फ़िराक़ गोरखपुरी

आह वो मंजिले-मुराद / फ़िराक़ गोरखपुरी

आह वो मंज़िले-मुराद,दूर भी है क़रीब भी.
देर हुई कि क़ाफ़िले उसकी तरफ़ रवाँ नहीं.

दैरो-हरम है गर्दे-राह,नक्शे-क़दम हैं मेहरो-माह.
इनमें कोई भी इश्क़ की मंज़िले-कारवाँ नहीं.

किसने सदा-ए-दर्द दी,किसकी निगाह उठ गई.
अब वो अदम अदम नहीं,अब ये जहाँ जहाँ नहीं.

आज कुछ इस तरह खुला,राज़े-सुकूने-दाइमी.
इश्क़ को भी खुशी नहीं,हुस्न भी शादमाँ नहीं.

   0
0 Comments